इंटरनेट की 10 सबसे विचित्र वेबसाइट
आज के युग में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है. इंटरनेट ज्ञान और सूचना का सागर है. गूगल, फेसबुक ,यूट्यूब जैसी वेबसाइट्स जहां काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और लगभग सभी लोगों को इनके बारे में पता है. वहीं इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट ऐसी है जो काफी दुर्लभ हैं और बहुत कम लोग इनके बारे में जानते हैं. तो आज हम बात करने वाले हैं “इंटरनेट की 10 सबसे विचित्र वेबसाइट” के बारे में.
1.Online flag waverTable of Contents इस वेबसाइट पर आप किसी भी इमेज से झंडे को बना सकते हैं. बस आपको इमेज के यूआरएल का एड्रेस इस वेबसाइट पर पेस्ट करना है. जो भी इमेज एड्रेस आप इस वेबसाइट पर पेस्ट करेंगे आपको उसी इमेज का फ्लैग यहां पर मिल जाएगा. साथ ही साथ इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिए जाते हैं जिससे आप अपने झंडे की गति और पोजीशन को नियंत्रित कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें2.Robo Boggieइस दुर्लभ वेबसाइट पर आपको बहुत सारे रोबोट दिए गये है जो आपको डांस यानी नाच करके दिखाएंगे. जैसे ही आप इस वेबसाइट में एंटर करेंगे आपको बहुत सारे रोबोटों का ऑप्शन मिलेगा बस आपको अपना मनपसंद रोबोट चुनना है साथ ही साथ आपको म्यूजिक का ऑप्शन चुनना है , जिस पर आप रोबोट को डांस कराना चाहते हैं. उसके बाद एक रोबोट आपके सामने आ जाएगा जो आप को नाचता हुआ नजर आएगा. इस वेबसाइड पर आपको रोबोट की हर एक मूवमेंट को कंट्रोल करने का ऑप्शन दिया गया है जैसे हाथ, पैर,गर्दन आदि जिससे आप उसके डांस मूवमेंट को नियंत्रित कर सकते हैं. यदि आप भी डांस के शौकीन है तो एक बार इस वेबसाइट जरूर ओपन करके देखें. वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें3.Virtual Arrangementजैसे ही आप इस वेबसाइट में एंटर करोगे आपको एक वर्चुअल बोर्ड दिखाई देगा. जिसे आप अपनी मर्जी से नियंत्रित कर सकते हो. इस बोर्ड आप राइट क्लिक करके कुछ ईट जैसी दिखने वाली वस्तुओं को अरेंज कर सकते हो और इन वस्तुओं की खास विशेषता यह है कि यह है कि आपको लगेगा कि इन वस्तुओं पर गुरुत्वाकर्षण बल कार्य कर रहा है और आपको यह बिल्कुल वास्तविक लगेंगी. वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें4.The Revolving Internetइस वेबसाइट की खास विशेषता यह है कि इस वेबसाइट पर आप जो भी वेबसाइट ओपन करोगे वह आपको घूमती हुई नजर आएगी. जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करोगे तो आपको गूगल का पेज दिखाई देगा, आपको यह पेज घूमता हुआ नजर आएगा. अब इस पेज पर आप जो भी सर्च करोगे आपको सभी चीजें घूमती हुई नजर आएंगी. वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें5.You are Getting Oldयह भी एक अद्भुत वेबसाइट है. उदाहरण के रूप में जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करोगे और जैसे ही आप अपनी डेट ऑफ बर्थ यहां एंटर करते हो तो यह वेबसाइट आपको जानकारी देगी कि आपके जन्म के बाद अब तक आप कौन-कौन सी चीजें कर चुके हो. जैसे आप के जन्म से अब तक आप कितनी बार सांस ले चुके हो; आप का दिल कितनी बार धड़क चुका है; इस दुनिया में आपके जन्म से लेकर अब तक कितने बच्चों का जन्म हो चुका है और भी बहुत सारी चीजें आप यहां देख सकते हो. वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें6. Google Gravityइस संसार की हर एक वस्तु पर ग्रेविटी का प्रभाव पड़ता है. जैसे ही आप यह दुर्लभ वेबसाइट खोलोगे तो आपको लगेगा कि इस वेबसाइट के ऊपर ग्रेविटी काम कर रही है. जैसे ही आप इस वेबसाइट में एंटर करेंगे आपको गूगल का पेज दिखाई देगा और जब आप इस पेज पर कुछ भी चीज लिख कर सर्च करोगे तो आपको लगेगा उन शब्दों पर गुरुत्वाकर्षण बल यानी ग्रेविटी का प्रभाव पड़ रहा है.आपको सारे के सारे शब्द गिरते हुए नजर आएंगे. वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें7.Scale of Universeयदि आप इस ब्रह्मांड की सबसे छोटी वस्तु से लेकर सबसे बड़ी वस्तु की जानकारी चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए ही बनी है. इस वेबसाइट पर आपको पता चलेगा कि ब्रह्मांड की कौन सी वस्तु कितनी बड़ी है और विभिन्न वस्तुओं के आकार की आपस में तुलना भी आप कर सकते हैं. जैसे ही आप यह वेबसाइट ओपन करोगे तो नीचे आपको एक स्क्रॉल बार दिखाई देगा यदि आप बाई तरफ गति करोगे तो आपको छोटी वस्तुओं की जानकारी मिलेगी और यदि आप दाईं तरफ गति करते हो तो आपको बड़ी वस्तुओं के बारे में जानकारी मिलेगी. वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें8.The Internet Mapइंटरनेट मैप एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको इंटरनेट की सभी साइट को एक ही जगह पर गोले के रूप में दिखाती है. जैसे ही आप इस वेबसाइट को खोलोगे तो आपको विभिन्न आकार के और अलग अलग रंग के बहुत सारे गोले दिखाई देंगे. यहां पर सबसे बड़ा गोला सबसे पॉपुलर वेबसाइट को प्रदर्शित करता है. जैसा कि आप जानते हैं कि इंटरनेट की सबसे बड़ी वेबसाइट है google.com यानी सबसे बड़ा गोला गूगल को प्रदर्शित करेगा. जो गोला जितना बड़ा होगा वह वेबसाइट उतनी ही ज्यादा पॉपुलर होगी. दिलचस्प बात यह है कि आप जिस भी गोले पर क्लिक करोगे आप को उसकी जानकारी दिखाई देंगी. वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें9.Flight Radar 24यह एक ऐसी वेबसाइट है जो दुनिया के सभी एरोप्लेन की लोकेशन आपको रियल टाइम में दिखाएगी. जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करोगे तो आपको बहुत सारे प्लेन दिखाई देंगे. इस वेबसाइट पर आपको यह भी पता चलेगा कि कौन सा प्लेन इस समय कौन सी लोकेशन पर है और किस क्षेत्र में कितने प्लेन इस समय आकाश में है. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर दिखाए गए मैप में किसी प्लेन पर क्लिक करते हो तो यह उस प्लेन के बारे में सारी जानकारी आपको देगा. वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें10.Colorize Photosयदि आपके पास कोई काफी समय पहले की फोटो है तो आपने देखा होगा कि पहले जमाने में ब्लैक एंड वाइट फोटो आती थी . तो यदि आपके पास भी कोई ब्लैक एंड वाइट फोटो है तो इस कमाल की वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदल सकते हैं और वह भी कुछ सेकंड के अंदर . बस आपको ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपलोड करनी है और बाकी सभी चीजों का ख्याल यह वेबसाइट खुद रखेगी लाइट से लेकर कलर्स टेक्सचर तक आप को एकदम रियल कलर फोटो यह वेबसाइट बना कर देगी. वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करेंतो दोस्तों यह थी दुनिया की 10 सबसे विचित्र वेबसाइट्स. यदि आपको भी विचित्र और दुर्लभ चीजों का शौक है तो एक बार आप इन वेबसाइट पर विजिट करके जरूर देखें.
|