Jio Giga fibre important facts
Jio Giga fibre important facts(जियो गीगा फाइबर महत्वपूर्ण तथ्य)
Table of Contents
रिलायंस 5 सितंबर 2019 को जियो गीगा फाइबर की सेवाएं पूरे देश में शुरू करने जा रहा है । जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस की तेज गति से इंटरनेट सेवा, मुफ्त फोन कॉल , मुफ्त में एचडी टीवी और साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 42 वी सालाना बैठक में बताया कि जियो गीगाफाइबर 5 सितंबर 2019 को पूरे देश में लांच किया जाएगा। आपको बता दें कि 5 सितंबर को जियो के 3 साल पूरे हो जाएंगे। इसी उपलक्ष में जियो गीगा फाइबर लांच किया जाएगा।
Free Movies Download Sites in India
मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो गीगा फाइबर सर्विस के लिए रिलायंस को 15 मिलियन रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुई है।यदि आपके शहर में भी जियो की फाइबर केबल बिछी हुई है तो आप रजिस्ट्रेशन करके जियो का यह ब्रॉडबैंड जियो गीगा फाइबर प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले 2 साल से जियो गीगा फाइबर की टेस्टिंग चल रही है जिसके अंतर्गत कुछ उपभोक्ताओं को जियो गीगा फाइबर की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई थी। टेस्टिंग सफल होने के बाद अब 5 सितंबर 2019 को जियो गीगा फाइबर पूरे देश में लॉन्च कर दिया जाएगा। आज हम बात करने वाले हैं क्या खास है जियो के गीगा फाइबर में और किस तरह यह उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी होने वाला है। आइए विस्तार में जानते हैं क्या क्या सुविधाएं जियो गीगा फाइबर अपने उपभोक्ताओं को दे रहा है।
अनलिमिटेड फ्री कॉल
यदि आप लैंडलाइन उपभोक्ता है तो जियो गीगा फाइबर घर में लगाने के बाद आपको अनलिमिटेड कॉल का ऑप्शन मिल जाएगा। जिसके लिए आपको ब्रॉडबैंड के मिनिमम प्लान के अनुसार ₹700 प्रति महीना देना होगा। साथ ही साथ ₹500 अतिरिक्त देकर यूएस और कनाडा में भी अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकते हैं। यदि आप के रिश्तेदार भी विदेशों में रहते हैं तो जियो का यह प्लान आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है।
Top 10 deadliest martial arts
फ्री एचडी टीवी
यदि आप जियो गीगा फाइबर का वार्षिक प्लान लेते हैं तो आपको वेलकम ऑफर के रूप में एक एचडी टीवी मुफ्त में दिया जाएगा। अब यह टीवी कितना बढ़ा और कितने रुपए का होगा इस बात की जानकारी तो जियो गीगा फाइबर के लॉन्च होने के बाद ही मिलेगी। साथ ही साथ रिलायंस ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि मिनिमम कितने रुपए का प्लान लेने पर यह टीवी मुफ्त में दिया जाएगा। लेकिन इस बात की घोषणा जरूर की गई है कि उपभोक्ताओं को एचडी 4k टीवी मुफ्त में वितरित किया जाएगा।
Jio Giga fibre important facts(जियो गीगा फाइबर महत्वपूर्ण तथ्य)
फर्स्ट डे फर्स्ट शो फिल्म
जियो ने अपने प्रीमियम ग्राहकों के लिए एक विशेष प्रकार की सुविधा की भी घोषणा की है। जिसके अंतर्गत वे फिल्म के रिलीज होने के पहले दिन ही फिल्म को टीवी पर देख पाएंगे यानि फर्स्ट डे फर्स्ट शो प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि यह सुविधा 2020 के मध्य तक ही शुरू हो पाएगी लेकिन फिर भी यह जियो के ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित होने वाला है।
मुफ्त टॉप OTT सब्सक्रिप्शन
मुकेश अंबानी ने इस बात की भी घोषणा की है कि जियो गीगा फाइबर के साथ ग्राहकों को मुफ्त में टॉप OTT यानी over-the-top सर्विस भी उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसमें हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और एमाजॉन प्राइम जैसी OTT सब्सक्रिप्शन शामिल हो सकती हैं।
पब्जी से जुड़े 10 सबसे रोचक तथ्य
गेमिंग कंसोल
जियो गीगा फाइबर गेमिंग कंसोल को भी सपोर्ट करेगा जिससे आप अपने मनपसंद गेम का आनंद घर बैठे उठा सकते हैं। जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड के अंदर इनबिल्ट ग्राफिक कार्ड दिया जाएगा। साथ ही साथ जियो ने कुछ टॉप की गेम प्रोवाइडर कंपनियों के साथ भी टाई अप किया है ताकि भविष्य में जियो अपने ग्राहकों को बेहतरीन गेम की सुविधा उपलब्ध करा सके।
Jio Giga fibre important facts(जियो गीगा फाइबर महत्वपूर्ण तथ्य)
तो दोस्तों एक बार फिर से रिलायंस तैयार है मार्केट में एक बड़ा धमाका करने के लिए। यदि आप भी जियो गीगा फाइबर की सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप भी आज ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जियो गीगा फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या आप नीचेे लिंक पर क्लिक कर कर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
The very crux of your writing whilst sounding agreeable originally, did not sit well with me personally after some time. Somewhere within the paragraphs you actually managed to make me a believer but just for a short while. I nevertheless have a problem with your jumps in assumptions and one might do nicely to help fill in all those gaps. In the event you actually can accomplish that, I would surely be fascinated.
hello!,I really like your writing so so much! share we communicate extra about your article on AOL? I require a specialist in this area to resolve my problem. Maybe that’s you! Taking a look ahead to see you.
Only wanna remark on few general things, The website style and design is perfect, the subject material is really wonderful : D.